रियाद,(ईएमएस)। भारत और शेख हसीना विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के मामले में मुख्य आरोपी फैसल करीम मसूद ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है। मसूद ने कहा कि वहां दुबई में है और हादी को हत्या के पीछे उसका नहीं, बल्कि किसी राजनीतिक संगठन का हाथ है। हालांकि, वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। वायरल वीडियो में आरोपी मसूद कहता दिखा है, कि मैं बांग्लादेशी नहीं हूं। मुझे और मेरे परिवार को बेवजह फंसाया जा रहा है। हादी जमात की देन है। उसकी मौत के पीछे जमातियों का हाथ हो सकता है। मसूद ने बताया कि हादी के साथ उसका लेन-देन पूरी तरह से कारोबारी और राजनैतिक फंडिंग से जुड़ा था। फैसल ने उन दावों को भी खारिज किया है कि वह हत्या के बाद भारत भागा था। फैसल ने कहा है कि वह फिलहाल में दुबई में है और मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। वहीं हादी की मौत पर बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि मसूद ने अपने साथी आलमगीर शेख के साथ मिलकर हादी को 12 दिसंबर गोली मारी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने दावा किया है कि हादी को मारने के बाद दोनों आरोपी हलुआघाट बॉर्डर होते हुए भारत चल गए और फिलहाल मेघालय में छुपकर रह रहे हैं। हालांकि, बीएसएफ और मेघालय पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। आशीष दुबे / 31 दिसंबर 2025