ग्वालियर ( ईएमएस ) | जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने एवं एसआईआर के काम को समय-सीमा में पूर्ण कराने के उद्देश्य से तहसील स्तर तक समीक्षा की जा रही है। इस क्रम में बुधवार को प्रभारी कलेक्टर श्री कुमार सत्यम ने घाटीगांव एवं अपर कलेक्टर श्री सी बी प्रसाद ने डबरा व भितरवार में राजस्व अधिकारियों व पटवारियों की बैठकें लीं। इन बैठकों में सभी राजस्व अधिकारियों व पटवारियों को निर्देश दिए गए कि सीमांकन, बटवारा व नामांतरण प्रकरणों का समय – सीमा में निराकरण करें। साथ ही राजस्व न्यायालय द्वारा जो आदेश जारी किए गए हैं उन पर अमल भी सुनिश्चित करें। शेष किसानों की फॉर्मर आईडी बनाने, ई-टोकन खाद वितरण प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने एवं धारणाधिकार के तहत जारी किए गए भू-अधिकार पत्रों का सत्यापन करने के निर्देश भी इन बैठकों में दिए गए। साथ ही राजस्व विभाग के माध्यम से संचालित अन्य गतिविधियों की समीक्षा भी की गई। समीक्षा बैठकों में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत जारी किए गए नोटिसों के आधार पर सत्यापन का काम भी समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा भी की गई।