उल्हासनगर, (ईएमएस)। आगामी 15 जनवरी को उल्हासनगर महानगरपालिका का आम चुनाव होने वाला है और मनपा प्रशासन चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सहजता से करवाने के लिए तैयार है। इसी प्रक्रिया के तहत, चुनाव अधिकारी और मनपा आयुक्त मनीषा आव्हाले ने मंगलवार को उल्हासनगर शहर के प्रभाग क्रमांक 1 से 4 तक के अलग-अलग मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और चुनाव के काम का विस्तृत जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान मनपा के अतिरिक्त आयुक्त किशोर गवस, संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और समितियों के अधिकारी मौजूद थे। चुनाव अधिकारी और आयुक्त ने प्रभाग क्रमांक 1 से 4 के तहत अलग-अलग संवेदनशील और ज़रूरी मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरा के दौरान, उन्होंने मतदान वाले दिन आने वाली संभावित मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए विस्तृत में योजना बनाने के निर्देश दिए। * दौरे के दौरान इन सुविधाओं का निरीक्षण किया गया: - मतदाता सुविधाएँ: मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए लाइन प्लानिंग, पीने के पानी की सुविधा और टॉयलेट की उपलब्धता। - स्टाफ़ सुविधाएँ: चुनाव के काम के लिए लगाए गए स्टाफ़ के बैठने की व्यवस्था, टेबल, कुर्सियाँ और ज़रूरी सामान की उपलब्धता। - इंफ्रास्ट्रक्चर: सेंटर पर बिजली, काफ़ी रोशनी और तकनीकि चीज़ों का निरीक्षण। - दिव्यांगों और बुज़ुर्गों के लिए सुविधाएँ: दिव्यांगों और बुज़ुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप और दूसरी ज़रूरी सुविधाएँ सुनिश्चित की गईं। निरीक्षण के दौरान, चुनाव अधिकारी और आयुक्त ने मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की। चुनाव प्रक्रिया में मतदान केंद्र सबसे ज़रूरी हिस्सा होता है। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ़ निर्देश दिए गए कि चुनाव प्रक्रिया को ट्रांसपेरेंट और सुरक्षित तरीके से करने के लिए पोलिंग स्टेशनों पर सभी ज़रूरी सुविधाएँ समय पर, प्लान के हिसाब से और सही तरीके से दी जाएँ। इस मौके पर बताया गया कि इस निरीक्षण का मुख्य मकसद यह सुनिश्चित करना है कि मतदाताओं को आसान, सुरक्षित और बिना किसी परेशानी के मतदान का अनुभव मिले, मतदाताओं को कोई परेशानी न हो और कर्मचारी आसानी से अपना काम कर सकें। साथ ही, चुनाव अधिकारी और आयुक्त मनीषा आव्हाले ने कहा कि प्रशासन उल्हासनगर मनपा चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रतिबद्ध है। संतोष झा- ३१ दिसंबर/२०२५/ईएमएस