खरगोन (ईएमएस)। इन दिनों चल रही कपास खरीदी के बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने जिनिंग फैक्ट्रियों सहित मंडी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर व्यवस्थओं का जायजा लिया है। जिला मुख्यालय सहित बड़वाह जिनिंग फैक्ट्रियों में पहुंचे अधिकारियों ने स्टॉक मिलान भी किया है।बड़वाह एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने 31 दिसंबर को बड़वाह में संचालित हो रही विकास जिनिंग, नर्मदा जिनिंग,अभिषेक जिनिंगख् विनर कॉटन एवं बजरंग कॉटन की फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी पोर्टल एवं फैक्ट्रियों के स्टॉक की जांच की। निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव योगेश बर्वे, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश शर्मा, देवेंद्र कुमार दशोरे एवं कृषि विस्तार अधिकारी विजय पटेल उपस्थित थे।इसी तरह डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन की उपस्थिति में खरगोन के फुटकर और अन्य व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। मंडी समिति भीकनगांव एसडीएम श्रीमति आकांक्षा अग्रवाल की उपस्थिति में कपास व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। ईएमएस / 31/12/2025