क्षेत्रीय
31-Dec-2025
...


- तय एफएक्यू मानकों की अनदेखी, किसानों के बजाय व्यापारियों को मिल रहा लाभ देवरी/सागर(ईएमएस)। मध्य प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से प्रदेशभर में धान उपार्जन केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में देवरी विकासखंड अंतर्गत रहली मार्ग स्थित ग्राम कोपरा में उपार्जन केंद्र (उपार्जन कार्ड क्रमांक 59310066) पर सेवा सहकारी समिति चितौरा द्वारा धान खरीदी की जा रही है। स्थानीय पत्रकार द्वारा उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किए जाने पर कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। प्रत्यक्ष अवलोकन में पाया गया कि धान खरीदी शासन द्वारा निर्धारित तय मानकों एवं नियमों के अनुरूप नहीं की जा रही है। एफएक्यू (Fair Average Quality) मानक के अनुसार खरीदी अनिवार्य होने के बावजूद घटिया एवं अमानक स्तर की धान की खरीदी की जा रही है। जानकारी के अनुसार उपार्जन केंद्र पर किसानों की अपेक्षा व्यापारियों की धान अधिक मात्रा में खरीदी जा रही है, जिससे वास्तविक किसानों को शासन की समर्थन मूल्य योजना का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, किंतु गुणवत्ता की अनदेखी कर खरीदी किए जाने से व्यवस्था की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।उपार्जन केंद्र पर मौजूद धान में अत्यधिक कचरा एवं अशुद्धियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं, जो सीधे तौर पर एफएक्यू मानकों का उल्लंघन है। इसके बावजूद धान की खरीदी किए जाने से शासन के नियमों की अनदेखी और संभावित आर्थिक अनियमितता की आशंका जताई जा रही है।स्थानीय किसानों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके और वास्तविक किसानों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ सुनिश्चित किया जा सके। अब देखना यह है कि संबंधित विभाग इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाता है। निखिल सोधिया/ईएमएस/31/12/2025