:: पहली बार दी जाएगी नकद इनामी राशि; 8 जनवरी तक खिलाड़ी करा सकेंगे पंजीयन :: इंदौर (ईएमएस)। सरताज अकादमी द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित 17वीं योनेक्स सनराइज विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा की तारीखों में परिवर्तन किया गया है। अब यह स्पर्धा 11 से 15 जनवरी 2026 तक अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित की जाएगी। पूर्व में यह प्रतियोगिता 2 से 6 जनवरी तक प्रस्तावित थी। सरताज अकादमी के प्रबंध निदेशक धर्मेश यशलहा ने बताया कि इस वर्ष की स्पर्धा कई मायनों में खास है। प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार इनामी राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा विजेताओं को आकर्षक ट्रॉफियां, नकद राशि और योनेक्स टी-शर्ट जैसे पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। खास बात यह है कि सभी प्रतिभागियों को उपहार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। स्पर्धा में आयु के आधार पर 9, 11, 13, 15 और 17 वर्ष के बालक-बालिका वर्गों के एकल मुकाबले होंगे। इसके अतिरिक्त 13, 15 और 17 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए युगल मुकाबले भी आयोजित किए जाएंगे। सभी मैच योनेक्स फेदर शटलकॉक्स से खेले जाएंगे। :: बाहरी खिलाड़ियों को भी आमंत्रण :: यह एक खुली प्रतियोगिता है, जिसमें इंदौर के साथ-साथ अन्य शहरों के स्कूलों, अकादमियों और क्लबों के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। सनराइज स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी के सहयोग से होने वाली इस स्पर्धा के लिए प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी निर्धारित की गई है। इच्छुक खिलाड़ी धर्मेश यशलहा और हर्ष सरग को अपनी प्रविष्टियां दे सकते हैं। प्रकाश/31 दिसम्बर 2025