राज्य
31-Dec-2025
...


कल्याण, (ईएमएस)। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के चुनाव भले ही 15 जनवरी को होंगे, लेकिन मतदान से पहले ही भाजपा को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल पैनल नंबर 26बी से भाजपा उम्मीदवार रंजना मितेश पेणकर निर्विरोध चुन ली गई हैं, जिससे शहर में भाजपा की जीत की हैट्रिक लग गई है। रंजना पेणकर का विरोध कर रही निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन पत्र स्क्रूटनी के दौरान रद्द कर दी गई। शिवसेना (ठाकरे) और मनसे युति ने भी इस पैनल में कोई उम्मीदवार नहीं दिया, जिससे पेणकर की जीत की राह आसान हो गई। पेणकर कल्याण-डोंबिवली में निर्विरोध चुनी जाने वाली तीसरी भाजपा उम्मीदवार हैं। इससे पहले, आसावरी केदार नवरे और रेखा चौधरी भी भाजपा उम्मीदवार के तौर पर निर्विरोध जीत चुकी हैं। आसावरी नवरे पैनल नंबर 26 (क) से ओपन कैटेगरी से जीतीं, जबकि रेखा चौधरी पैनल नंबर 18 (अ) से चुनी गईं। दरअसल दोनों उम्मीदवार के खिलाफ कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया था। ज्ञात हो कि कल्याण-डोंबिवली मनपा में कुल 122 सीटें हैं, और इस साल सत्ताधारी भाजपा-शिवसेना महायुति चुनाव लड़ रहा है। इनमें से शिवसेना ने 66 और भाजपा ने 56 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। जबकि महायुति छोड़ने वाला अजित पवार की एनसीपी 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रहा है। सत्ताधारी गठयुति को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना गठबंधन से चुनौती मिल रही है। इस गठबंधन में उभाठा 68 सीटों पर और मनसे 54 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। संतोष झा- ३१ दिसंबर/२०२५/ईएमएस