पणजी (ईएमएस)। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपनी अलग ही पहचान बनायी है। वह फिटनेस इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। उनकी सोशल मीडिया पर वह छायी रहती है। वहीं अब उनका एक वीडियो आया है जिससे प्रशंसक हैरान हैं। इसमें सारा तेंदुलकर अपने दोस्तों के साथ ही गोवा की एक सड़क पर दिख रही हैं और उनके हाथ में एक बोतल है जिससे देखकर प्रशंसक नाराज हैं। इससे वह ट्रॉल भी हुई हैं। कुछ लोगों ने उनके हाथ में पकड़ी हुई बोतल को बीयर की बोतल मानने हुए ही उनपर सख्त टिप्पणियां की हैं हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है। जहां सोशल मीडिया में हुछ लोगों ने उनकी आलोचना की है। वहीं कई लोग बचाव में भी आये है। कुछ लोगों का कहना है कि ये नये साल के जश्न की तस्वीरें हो सकती हैं। कई लोगों ने ट्रोल करने वालों की छोटी मानसिकता पर कड़े सवाल उठाए और कहा कि किसी के हाथ में बोतल देखकर ही उसे शराब मान लेना और उस पर ताने कसना ठीक नहीं है। इन लोगों का कहना है कि सारा को अपने अनुसार जीने की आजादी है। साथ ही कहा कि उनके निजी विकल्पों को उनके पिता के करियर से जोड़ना सही नहीं होगा। इससे एक बार फिर दिखा है कि सेलिब्रिटी बच्चों के जीवन में लोग सोशल मीडिया के जरिये दखलअंदाज करते रहते हैं। सारा ने फिटनेस जगत में अपनी अलग पहचान बनायी है। उन्होंने पिछले साल एक फिटनेस स्टूडियो खोला था। सारा का मानना है कि फिटनेस केवल वर्कआउट या डाइट के बारे में नहीं, बल्कि जीवन में एक सही संतुलन बनाने के बारे में है। वह लोगों को शारीरिक रूप से मजबूत और मानसिक रूप से सजग बनाने का प्रयास कर रही हैं। ईएमएस 01 जनवरी 2026