दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को लाभ हुआ है। ब्रुक तीन पायदान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। एशेज में मेलबर्न क्रिकेट टेस्ट में खेली शानदार पारी से उसके अंक बढ़ें हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी के कारण रैंकिंग में 843 अंक लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। वहीं भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह 879 अंक लेकर पहले नंबर पर हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो हैरी ने एमसीजी मैदान में विपरीत हालातों में 59 रनों की पारी खेली थी, इस प्रकार उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी कारण वह आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर आये हैं । ब्रूक के अब 846 अंक हो गये हैं। अब उनसे आगे केवल जो रूट हैं। रुट के 867 रेटिंग अंक हैं और वह शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजों की रैंकिंग भी इस मैच से बेहतर हुई है। तेज गेंदबाज जोशुआ टोंग ने मेलबर्न में कुल सात विकेट लिए थे जिससे वह 13 स्थान ऊप आकर 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि गस एटकिंसन चार स्थान के लाभ के साथ ही 3वें और ब्रायडन कार्स छह स्थान उछलकर 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इससे उनकी रैंकिंग भी गिरी है। केवल मिचेल स्टार्क को ही सीरीज में अच्छी गेंदबाजी करने के कारण लाभ मिला है। अब मार्श पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब स्टार्क के पास अंतिम टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन कर नंबर एक पर आने का अवसर है। अभी उनके और नंबर एक पर चल रहे जसप्रीत बुमराह के बीच केवल 36 रेटिंग अंक का अंतर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के ही युवा गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने एमसीजी में अच्छा प्रदर्शन किया था। इससे वह रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ये गेंदबाज पहली बार 800 रेटिंग अंक से ऊपर पहुंचा है। वहीं विेश्व टेस्ट चैम्पियनशित (डब्ल्यूटीसी) रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में 85.71 फीसदी अंक लेकर नंबर एक पर बरकरार है जबकि न्यूजीलैंड और दूक्षिण अफ्रीका की टीमें दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। ईएमएस 01 जनवरी 2026