खेल
01-Jan-2026


एडिलेड (ईएमएस)। एडिलेड स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग (बीबीएल) में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ हुए मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान ही अपने 4000 रन पूरे किये। इस प्रकार लिन इस लीग में 4000 रन बनाने वाले वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। लिन ने अपने 4000 रन 15वें सत्र के 17वें मैच में पूरे किये। लिन की इस मैच में नाबाद 79 रनों की पारी से उनकी टीम को मैच में भी 7 विकेट से जीत मिली। ​​लिन के अब 131 बीबीएल मैचों की 129 पारियों में कुल 4,065 रन हो गये हैं। इसमें एक शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने इस मैच में हीट को 19.4 ओवर में 121 रन पर समेट दिया था। जिसके बाद लिन की अच्छी पारी की बदौलत स्ट्राइकर्स ने आसानी से मुकाबला जीता लिया। ईएमएस 01 जनवरी 2026