मैड्रिड (ईएमएस)। रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये हैं। ऐसे में एमबाप्पे रविवार को ला लीगा में रियल बेटिस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। एमबाप्पे ने इस सत्र में सबसे अधिक गोल किये हैं। ऐसे में उनका बाहर होना मैड्रड के लिए करारा झटका है। क्लब ने कहा , एमबाप्पे के घुटने में चोट आई है। इस कारण वह फिलहाल खेल से दूर रहेंगे। वह कब तक वापसी करेंगे ये अभी नहीं कहा जा सकता है। मैड्रिड की टीम अब 8 जनवरी को जेद्दा में सुपरकप के दूसरे सेमीफाइनल में एटलेटिको के खिलाफ खेलेगा। इससे साफ है कि टीम इस मुकाबले में अपने इस स्टार स्ट्राइकर के बिन ही उतरेंगी। वह 11 जनवरी को होने वाले फाइनल में भी नहीं खेलेंगे। एमबाप्पे ने इस सीजन में रियल मैड्रिड की ओर से 25 मैचों में से 24 में खेला है, जिस एकमात्र मैच में वह नहीं खेले थे, उसमें चैंपियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने 18 ला लीगा मैचों में 18 गोल किये हैं। ईएमएस 01 जनवरी 2026