राज्य
01-Jan-2026


जयपुर (ईएमएस)। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर सीकर ईकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये राजेश कुमार ह. कांस्टेबल नं. 171 पुलिस थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर को परिवादी से 10,000 रूपये बतौर रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी सीकर को एक शिकायत इस आशा की मिली की परिवादी के भाईयों के विरूद्ध दर्ज प्रकरण संख्या 406/2025 में मुल्जिम नहीं बनाने की एवज में दिनांक 31.12.2025 को परिवादी से 10,000 रूपये बतौर रिश्वत पूर्व में प्राप्त कर शेष 10,000 रूपये बतौर रिश्वत की मांग करने तथा मांग के अनुसरण में आज दिनांक 01.01. 2026 को परिवादी से 10,000 रूपये बतौर रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस-तृतीय श्री राजेश सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की सीकर ईकाई के श्री विजय कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी श्री राजेश कुमार एचसी नं. 171 पुलिस थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर को परिवादी राजेश कुमार से 10,000 रूपये बतौर रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।ए सी बी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 1 जनवरी 2026