खेल
01-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। विश्व फुटबॉल में अब कई मैच में भारतीय रैफरी नजर आयें। इसका कारण है कि भारतीय मैच अधिकारियों की तादाद बढ़ती जा रही है। फीफा की 2026 अंतरराष्ट्रीय मैच अधिकारियों की सूची में तीन भारतीय रैफरी शामिल किये गये हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा कि एक महिला सहित तीन भारतीय रैफरी फीफा अधिकारी के तौर पर शामिल किया जाना खुशी की बात है। एआईएफएफ के अनुसार फीफा ने भारत की रचना कमानी को महिला रैफरी के तौर पर शामिल किया है जबकि अश्विन कुमार और आदित्य पुरकायस्थ को पुरुष रैफरी के तौर पर जगह मिली है। एआईएफएफ ने कहा कि अश्विन कुमार और आदित्य पुरकायस्थ ने मलेशिया के कुआलालंपुर में एएफसी रैफरी अकादमी से कोर्स पूरा किया था जबकि रचन अभी ये कोर्स कर रही हैं। इसके अलावा भारत के ही मुरलीधरन पांडुरंगन और पीटर क्रिस्टोफर को फीफा सहायक रैफरी के रूप में शामिल किया गया है। इस प्रकार अब साल 2026 के लिए फीफा के अंतरराष्ट्रीय मैच अधिकारियों की सूची में भारत के कुल 19 अधिकारी हो गए हैं। ईएमएस 01 जनवरी 2026