-बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना ढाका,(ईएमएस)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा है कि सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून लाया जा रहा था, लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया। बीते कुछ दिनों में बांग्लादेश में 3 हिंदुओं की हत्या की खबरें आई हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि देखिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जिस प्रकार से हिंदुओं को बांग्लादेश में निशाना बनाया जा रहा है। इसके खिलाफ भारत सरकार ने कड़ा और स्पष्ट रुख अपना लिया है। दुख की बात यह है कि जो लोग सीएए का विरोध करते थे, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध करने वाली मंडली ही, एक प्रकार से उनकी आत्मा पर ये पूरा बोझ है। हम इसलिए सीएए ला रहे थे, ताकि जो अल्पसंख्यक समाज के लोग हैं अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में, उनको राहत और शरण मिल सके। इसका विरोध किसने किया, कांग्रेस के ईकोसिस्टम ने। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के ईकोसिस्टम ने तो यह भी कह दिया कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो एसआईआर की वजह से हो रहा है। बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो भारत में हुई चीजों की वजह से हो रहा है। इसे एक्शन का रिएक्शन बताया। उन्होंने कहा कि जो गाजा के लिए बैग टांग कर भागते हैं, वो ढाका के लिए इस प्रकार की बात बोलते हैं। उन्हें दोहरे चरित्र के लिए माफी मांगनी चाहिए। सिराज/ईएमएस 02जनवरी26