छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। बीते २४ घंटो के दौरान तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पहली घटना अमरवाड़ा के बाइपास मार्ग की है जहां पिपरिया राजगुरू निवासी और अमरवाड़ा सेवा सहकारी समिति में लिपिक सेल्समेन पे्रम नारायण कहार की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाले पे्रम नारायण पिता धरमू कहार (५५) गुरूवार की शाम अपने घर से खेत की तरफ जा रहे थे तभी सेजा बाइपास मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं। उपचार के लिए उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौप कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दो हादसों में दो युवको की गई जान इधर कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदनगांव और लावा घोघरी के करला कला में दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार लावा घोघरी के करला कला का है। यहां रहने वाले मिथुन पिता सखाराम उइके (२२) निवासी मुजावर रैय्यत नया साल मनाने अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान करला कला के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। तीसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदनगांव का है। जहां मोहखेड़ के हेटी सरोरा निवासी मोहित पिता चूड़ामन (२३) गुरूवार की रात बाइक से वापस लौट रहा था। इसी दौरान करीब साढ़े १२ बजे चंदनगांव शराब भट्टी के सामने अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। ईएमएस / 02 जनवरी 2026