क्षेत्रीय
02-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लोगों के चोरी और गुम हुए २५१ एंड्राइड फोन बरामद किेए हैं। इन बरामद मोबाइल की कीमत ४७ लाख ११ हजार रूपए बताई गई है। इनमें कुछ मोबाइल को सीमावर्ती राज्यों से बरामद कर लाया गया है। इनमें कई मोबाइल ऐसे हैं, जो एक साल पहले गुम हो गए थे और अब बरामद कर लाए गए। पुलिस की इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। दरअसल अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुम हो जाने की कई शिकायतें पुलिस को मिली थी। नए साल के दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस ने लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया और इन प्रयासों को सायबर सेल ने साकार कर दिया। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस कप्तान अजय पांडे ने जब लोगों को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाइल वापस उनके हाथों में दिए तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने मोबाईल पाकर धन्यवाद छिंदवाड़ा पुलिस कहा। बताया जा रहा है कि एसपी के पास कई थानों से मोबाइल चोरी के मामले लगातार सामने आने लगे तो उन्होंने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया। इसके बाद मोबाइल रिकवरी के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान के पहले राउंड में ही २५१ मोबाइल बरामद कर लिए। एसपी पांडे ने कहा कि मोबाइल धारकों को गुम और चोरी हुए मोबाइल को दिलाने से पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास बढ़ेगा और दूसरा खोया हुआ सामान मिलने से अपराध पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। आम तौर पर मोबाइल गुम या चोरी हो जाने के बाद लोगों में यह धारणा होती है कि उनका मोबाइल नहीं मिलेगा, लेकिन पुलिस की सक्रियता से २५१ लोगों के हाथ में इनके मोबाइल फिर से आ चुका है और इनके चेहरे फिर से खिल उठे हैं। बरामद किये गये उक्त मोबाईल शासकीय कर्मचारी, टीचर, प्राईवेट जॉब, व्यापारी, हाट दुकान संचालक, दुकानदार, विद्यार्थी, हलवाई ऑटो चालक, ट्रेक्टर, ड्राइवर, मजदूर, गृहणी, किसान, सीनियर सिटीजन व अन्य व्यक्तियों के थे जिन्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल फोन धारकों को प्रदान किया गया। नए साल में दिखी सामुदायिक पुलिसिंग छिंदवाड़ा पुलिस ने एक बार फिर नए साल की शुरूआत में सामुदायिक पुलिसिंग का परिचय देते हुए मोबाइल धारकों को गुम हुए मोबाइल उनके सुपुर्द किए हैं। इसके कारण मोबाइल धारकों के चेहरों पर वापस मुस्कान लौटी है। ऐसे पता करें आईएमईआई नंबर मोबाइल का आईएमईआई नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका स्स्ष्ठ कोड है। इस कोड के जरिए आप अपने स्मार्टफोन और फोन का आईएमईआई नंबर पता लगा सकते हैं। इसके लिए आप नंबर डायल करें। इस नंबर को डायल करते ही आपके मोबाइल का ईएमआई नंबर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। ईएमएस / 02 जनवरी 2026