क्षेत्रीय
02-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। दक्षिण वन मंंडल के मोहगांव इलाके में एक बार फिर तेंदूए की दहशत देखी जा रही है। शुक्रवार को क्षेत्र के किसान नितिन वाल्के के खेत में तेंदुए के पगमार्क मिलने से किसानों में दहशत का आलम है। इधर घटना की सूचना के बाद वन अमले ने क्षेत्र का मौका मुआयना किया है और तेंदुए के पगमार्क मिलने की पुष्टि की है। इसके बाद से किसान डरे हुए है और अपने खेत में जाने से परहेज कर रहे है। किसान नितिन पराड़कर ने बताया कि खेत के कोठे के पास तेंदुआ देखा था। इसके बाद खेत में तेंदुए के पैरों के निशान मिले हैं। किसानों का कहना है कि ऐसे में वे कैसे अपने खेत तक जाएं जब तेंदुआ उनके आसपास मंडरा रहा है। हालांकि वन विभाग केअधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और तेंदुए के हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। सतर्क रहने की सलाह डिप्टी रेंजर असलम खान ने बताया कि जांच के दौरान खेत में तेंदुए के पगचिह्न पाए गए हैं। वन विभाग ने क्षेत्र के किसानों से सतर्क रहने की अपील की है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों और किसानों को सलाह दी है कि जब भी वे खेत में जाएं तो एक-दूसरे को आवाज देते रहें। ऐसा करने से तेंदुए को हलचल का आभास होगा और वह मौके से भाग जाएगा। ईएमएस / 02 जनवरी 2026