क्षेत्रीय
03-Jan-2026
...


- कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत थी कोरबा (ईएमएस) जेसीआई कोरबा सेंट्रल का 32वां शपथ ग्रहण समारोह 31 दिसंबर की शाम मेहर वाटिका में संपन्न हुआ। जिसमें जेसीआई कोरबा सेंट्रल, जेसीआई लेजेंड एवं जेसीरेट के अध्यक्ष क्रमशः जेसी सी.ए. टी.एन. बजाज, जेसी रामकुमार सोनी एवं जेसीरेट अंशु अग्रवाल ने अपनी 2026 की संपूर्ण कार्यकारिणी के साथ शपथ ली। इसके साथ ही 18 नए सदस्यों ने सदस्यता की शपथ ली एवं गत-वर्ष के उत्रिष्ट कार्य हेतु शानदार अवार्ड सेरेमनी आयोजित किया गया। ततपश्चात् डेस्क-केलेंडर, 2026 की वार्षिक योजनाकार व ‘हसदेव तट से’ नामक प्रस्तावित पत्रिका का कवर-पृष्ठ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत थी, जिन्होंने जेसीआई द्वारा गतवर्ष में विभिन्न क्षेत्रो में किये गए कार्यक्रमों की सरहाना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल थे। जिन्होंने कहा कि जेसीआई के सदस्य किसी भी कार्यक्रम को सफल व सुचारू रूप से करने में निपुण है। साथ ही इंस्टालेशन अधिकारी के रूप में जेसीआई जोन-27 के उपाध्यक्ष जेसी अंकित टमकोरिया उपस्थित रहे, मुख्य-वक्ता के रूप में जेसी सेनेटर सी.ए. अमर अग्रवाल उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण के पश्चात् पूरे जेसीआई परिवार ने मिलकर धूम-धाम से नाच-गाना एवं आतिशबाजी के साथ नव-वर्ष का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के निर्देशक जेसी हर्ष गुप्ता, जेसी विवेक अग्रवाल व सह-निदेशक जेसी कपिल विश्वकर्मा, जेसी नितेश मोदी थे। इस दौरान जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष, अध्यक्ष 2025 जेसी सी.ए. अभिषेक अग्रवाल, समन्वयक जेसी सी.ए. आशीष अग्रवाल, जेसी उत्कर्ष अग्रवाल, जेसीआई लीजेंड, जेसीरेट सहित पूरा जेसीआई परिवार उपस्थित रहा। अंत में सचिव जेसी निश्चल टमकोरिया ने सबका आभार व्यक्त किया। 03 जनवरी / मित्तल