क्षेत्रीय
03-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस)। कालोनी की बकाया राशि पर सवाल उठाने को लेकर एक शिक्षक को पुलिसकर्मी ने अपने साथियों के साथ पीट दिया। मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्थित प्रीमियम पार्क कालोनी का है और पुलिसकर्मी वर्तमान में कालोनी के रहवासी संघ का अध्यक्ष हैं वहीं पीड़ित शिक्षक रहवासी संघ का पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। पुलिस के अनुसार प्रीमियम पार्क कालोनी निवासी विक्रांत पिता सुभाषचंद्र व्यास ने रविंद्र चौहान, आशीष और संतोष के खिलाफ दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी रविंद्र चौहान जो कि कालोनी के रहवासी संघ का अध्यक्ष हैं अध्यक्ष ने उन्हें बकाया राशि जमा करने के लिए आफिस बुलाया था। जहां उन्होंने अन्य बकायादारों और खाली प्लाटों की जानकारी मांगी तो रविंद्र चौहान उन पर भड़क गया और सुपरवाइजर आशीष और कर्मचारी संतोष को बुलाकर उनके साथ मिल उन पर हमला करते उनकी पिटाई कर दी। पुलिस को कालोनी के अन्य रहवासियों अंकित शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष), दिलीप बराल, अभिषेक जोशी और सुबोध ने बताया कि हमले में विक्रांत के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। वहीं रविन्द्र चौहान पुलिसकर्मी होने की धौंस देता है। और पूर्व में भी कई लोगों से विवाद कर चुका है। मामले में बताया जा रहा है कि हमले के बाद जब रहवासियों ने थाने पहुंचकर रविन्द्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो रविंद्र ने थाने पर काल लगा दिया था। जिसके चलते रहवासियों को उसके खिलाफ एफआइआर के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने एसीपी को पूरा घटनाक्रम बताया जिसके बाद पर थाने में केस दर्ज किया गया।