बदायूं (ईएमएस)। यूपी के बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ गांव में बीती रात बर्तन व्यापारी राम अवतार गुप्ता की पत्नी मुन्नी देवी (55) की बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद घर से नकदी और जेवर लूट ले गए। पीड़ित परिजनों के मुताबिक बदमाश घर से करीब 20 लाख रुपये नकद और सोने के आभूषण लूटकर ले गए हैं। मुन्नी देवा का शव सुबह बेड पर पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। राम अवतार गुप्ता ने बताया कि वह गांव-गांव जाकर बर्तन की दुकान लगाते हैं। सोने-चांदी के जेवर गिरवी रखने का काम भी करते हैं। उनकी चार बेटियां हैं, सबकी शादी हो चुकी है। घटना के समय बुजुर्ग महिला ही घर में थी। राम अवतार काम के सिलसिले में बाहर गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जितेन्द्र 03 जनवरी 2025