राज्य
04-Jan-2026
...


* निकला 10 फुट ऊंचा फव्वारा * सड़कों और पेड़-पौधों पर फैल गया राख मिश्रित पानी कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में एनटीपीसी गेट के पास बस्ती से सटे क्षेत्र में राखड़ पाइपलाइन फटने से अफरा-तफरी मच गई। पाइपलाइन से राखड़युक्त पानी तेज दबाव के साथ बाहर निकलने लगा और करीब 10 फुट ऊंचा फव्वारा बनने लगा। राख मिश्रित पानी सड़कों और पेड़-पौधों पर फैल गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही एनटीपीसी के अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया और पाइपलाइन के दबाव को नियंत्रित करने के लिए कई घंटों तक मशक्कत की। अंततः सुधार कार्य पूरा होने के बाद स्थिति सामान्य हुई, जिसके बाद कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने मांग की है कि एनटीपीसी पाइपलाइन सिस्टम की नियमित निगरानी और सुदृढ़ीकरण करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। 04 जनवरी / मित्तल