छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिले में पर्यावरण बचाओ-पेड़ बचाओ, एक पेड भविष्य के नाम अभियान की शुरुआत एनएसयूआई द्वारा अमरवाड़ा कॉलेज से की गई। एनएसयूआई अध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय केम्पस में विभिन्न प्रजातियों के पौध रोपे गए। उन्होनें कहा कि अब एनएसयूआई. द्वारा जिले के समस्त महाविद्यालय में इसी तरह से चरणवद्ध वृक्षरोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा । जहॉ एक ओर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है और हम विकास के नाम पर एवं कॉरपोरेट के हितों के लिये लगातार जंगलो को काटते जा रहे हैं ऐसा करके हम आगामी पीढी के लिये स्वयं ही गड्डा खोदने का कार्य कर रहे है, यदि इसे रोका नहीं गया तो पर्यावरण विनाश के कारण आने वाली पीढियों का भविष्य खतरे में होगा जिसके लिये हम स्वयं ही जबावदार रहेंगे । इसलिये एन. एस. यू. आई. ने भविष्य को देखते हुये वृक्षारोपण का संकल्प लिया जो अब निरंतर चलते रहेगी । इस अवसर पर अंकित चंद्रवंशी, सुमित जैन, शिवम वर्मा, गजेंद्र राजपूत, विशेष चंद्रवंशी, अभिषेक दाकरिया, सहित समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित था । ईएमएस / 03 जनवरी 2026