गांव में अधिकतर रहते गरीब मध्यम परिवार तेंदूखेड़ा (ईएमएस)। मां नर्मदा अंचल क्षेत्र में विधानसभा तहसील तेंदूखेड़ा केअंतर्गत चावरपाठा ब्लॉक है और यहां 86 ग्राम पंचायत है पूरी विधानसभा में लगभग 110 के ऊपर ग्राम पंचायत संचालित हो रही है यह देखा गया है कि ग्राम पंचायत में ग्रामीण और कई स्थानों पर मजदूर छोटा वर्ग भी अच्छी संख्या में रहता है वर्तमान परिवेश में सभी है जानते हैं कि स्कूलों में पहले जो बारात या शादी विवाह होता तो सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है अब गांव में इतने सार्वजनिक भवन नहीं है कि हर व्यक्ति जहां जिसकी शादी होना है वह स्थान से शादी कर सके क्योंकि इतनी महंगाई बढ़ चुकी है कि मैरिज गार्डन हर गांव में संभव नहीं है यदि बड़े कस्बा में है उनकी कीमत काफी अधिकहै मध्यम या गरीब परिवार का बजट नहीं होता कि वह इसका भार उठा सके पहले स्कूलों में शादी विवाह हो जाया करते थे अब इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है इसलिए जब एक्सप्रेस की टीम गांव गांव पहुंची तब अधिक व्यक्तियों ने एक मांग जरूर की है वह मांग है की माननीय जन प्रतिनिधियों माननीय शासन तब यह बात बात पहुंच सके की अब गांव में हर हर 5 साल में नाली पर नाली सडक़ के बाद कुछ समय बाद फिर वही सडक़बन रही है काम हो रहे हैं काम हीसमय में जर्जर हो जाते हैं कुछ वर्षों के लिए इसको वहां पर रोक लगा दिया जाए और उसके स्थान पर बड़े-बड़े नगरों में सार्वजनिक भवन बना दिए जाएंतो बेहतर रहेगा और ग्राम पंचायत की जो 5 साल में जो राशि देना है वह बड़ी-बड़ी ग्राम पंचायत से 50 लाख तक माननीय विधायक निधि माननीय लोकसभा सांसद निधि या माननीय राज्यसभा सांसदों की माननीय मंत्री महोदय या माननीय मुख्यमंत्री महोदय या संबंधित विभाग जिस तरीके से भी संभव हो सके सब सुविधा युक्त सार्वजनिक भवन के साथ ग्राम विकास के लिए ठीक रहेगा जरूरी हो गया है और उसमें कम से कम पांच महिला और पांच पुरुष प्रशासन मूत्रालय शौचालयकी व्यवस्था होना चाहिए ताकि ब्याह शादी में जब भी पड़ती है या गांव में कोई बड़ा कार्यक्रम होता है अवस्था ना हो इससे गांव की विकास होगा और निश्चित ही आम जनता को भी सहूलियत होगी और 5 से 10 किलोमीटर क्षेत्र में भी लाभ होगा इस क्षेत्र की जनता उपयोग कर सकती हैऔर शासन की राशि सही और अच्छे सार्थक में जा सकेगी और ग्राम वाले भी सहयोग कर और बाद मैं इसमें और अधिक निर्माण बना सकते हैं मांग की जा रही है कि 25 से 50 लाख रुपए तक के सामुदायिक मां नर्मदा आंचल क्षेत्र में प्रथम चरण पर बड़े-बड़े ग्राम पंचायत में होना चाहिए । ईएमएस/मोंहने/ 06 जनवरी 2026