क्षेत्रीय
06-Jan-2026


तेंदूखेड़ा (ईएमएस)। मां नर्मदा अंचल क्षेत्र के बाद भगवान ब्रह्मा जी की तपस्या स्थल में इस समय ब्रह्मांड घाट मेले में जमीन वितरण का कार्यक्रम चल रहा है लेआउट का प्रभाव ग्राम पंचायत के सचिव रामेश्वर शर्मा और उनकी टीम देख रही है इस बार कुछ नई दुकान भी आ रहीहैं और कुछ बेहतर मनोरंजन के साधन भी आने लगे हैं जिनके समान मेले में रख रहा है और बताया गया है कि इस बार मेला का स्वरूप थोड़ा लंबा खींचेगा किंतु सभी दुकानदारों और मनोज साधन को जगा दी जाएगी कोई भी मेले से निराश नहीं जाएगा मां नर्मदा के किनारे भरने वाला मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मेला माना जाता है जो की 12 जनवरी उद्घाटन के दिन से प्रारंभ होकर पूर्णिमा के अगले दिन 2 फरवरी तक चलेगा लगभग 20 दिनों तक भरने वाले इस मेले में इस बार कुछ दुकान अधिक आ रही है और मध्य प्रदेश के कोने-कोने से भी अनेक व्यापारी आ रहे हैं मेला स्थल पर जाकर देखा तो इस बार मेले का स्वरूप अच्छा दिख रहा है और मां नर्मदा जी की कृपा से उम्मीद की जा रही है कि बार मेले का स्वरूप बेहतर रहेगा और नरसिंहपुर जिले की कलेक्टर और मेला समिति अध्यक्ष कलेक्टर मैडम जी इस बार मेले में व्यक्तिगत रुचि लेकर मेल को बेहद अच्छा बनाने का हादसंभव प्रयास कर रही है और लगातार बैठकर कर मिली की तैयारी की समीक्षा कर रही है मां नर्मदा भक्त और नरसिंहपुर जिले के पर कलेक्टर भी लगातार बरमान मेला में सत्सत संपर्क कर व्यक्तिगत दौड़ा व्यक्तिगत जब देखो तब जाकर मेल को कैसे बेहतर बनाया जाए इसके लिए व्यवस्था में बेहतर सुधार कर रहे हैं जनपद पंचायत चांवरपाठा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जो मेला के सचिव होते हैं मेले में आकर व्यवस्था देख रहे हैं और जहां-तहां जो भी कमी है पूरी रह गई है उसको कर रहे हैं मेल पुल के नीचे गधों में कोई इच्छा किया जा रहा है जैसी मशीन द्वारा यहां पर अच्छा प्रयास एक सा बनाने का चल रहा है सफाई हो रही है और यह प्रयास किया जा रहा है कि किसी प्रकार की परेशानी ना हो अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अजय द्विवेदी भी लगातार मेला की व्यवस्थाओं मेला प्रारंभ के पहले देख रहे हैं इस तरह देखा जाए तो मेला की पूरी टीम लेखपाल के के मिश्रा इस कार्यक्रम में सहयोगी बने सचिन सोनी जी कृपा महाराज के नाम का राधेश्याम पंडित जी महाराज अनिल शुक्ला सचिव शेख शहादत खान और जो भी इस कार्यक्रम में लगे हैं सभी बड़े जिम्मेदारी से वर्तमान में अच्छा कार्य करते देखे गए हैं 12 जनवरी तक पूरे मेले की बेहतर व्यवस्थाएं हूं इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है क्योंकि 12 जनवरी को मेल एक उद्घाटन के साथ मेले का अच्छा स्वरूप देखने मिलेगा मेले में बाहर से आने वाले व्यापारियों और मनोरंजन साधन के सामान आ रहे हैं और धीरे-धीरे जगह आवंटन के बाद दुकान भी लगने लगी है निश्चित ही मां नर्मदा जी की कृपा से 12 तारीख तक मेले का अच्छा स्वरूप देखने मिलेगा और मैया की कृपा से किसी प्रकार की परेशानी ना हो और सभी जो मेले में आए हुए हैं सभी के लिए दुकान मिल जाए ऐसा प्रयास चल रहा है । ईएमएस/मोंहने/ 06 जनवरी 2026