क्षेत्रीय
06-Jan-2026


जबलपुर (ईएमएस) । नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने मंगलवार को शक्ति केंद्र पथरिया जाट में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में शक्ति केंद्र संयोजक, सह-संयोजक और मीडिया प्रभारियों सहित स्थानीय नेतृत्व ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण पर जोर बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रमों की वृहद स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करना और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना था। विधायक श्री लारिया ने ‘शक्ति केंद्र’ की अवधारणा को भाजपा की कार्यप्रणाली का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का सीधा संवाद ही पार्टी की असली ताकत है।समर्पण से बनी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इंजी.प्रदीप लारिया ने कहा, ‘आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, और यह सफलता किसी संयोग का परिणाम नहीं है। हमारे कार्यकर्ताओं के तप, त्याग और अटूट समर्पण ने ही भाजपा को लोकप्रियता के शिखर का हिमालय बनाया है।’ उन्होंने आगे कहा कि पार्टी का संगठनात्मक ढांचा इतना मजबूत है कि वह हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है।आगामी कार्यक्रमों की तैयारी विधायक श्री लारिया ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ जुट जाएं। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति साझा की गई और प्रत्येक कार्यकर्ता को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई।बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष अरविन्द घोसी, सरपंच प्रमोद यादव, राजेश राजपूत,नंदन परिहार, धनीराम साहू, चंद्रकुमार पाराशर, सरपंच रूपनारायण राजपूत, पथरिया जाट शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में निष्ठावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ईएमएस/06 जनवरी2026