क्षेत्रीय
03-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। नगर पालिक निगम द्वारा पिछले एक दिनों से शहर के अधिकांश वार्डों में गंदे व बदबू दार पानी की सप्लाई की जा रही है। जिसकी वजह से आम लोगों में जमकर आक्रोश बना हुआ है। शुक्रवार को तो रामबाग निवासियों ने सड़कों पर उतरकर गंदे व बदबूदार पानी की सप्लाई का विरोध भी किया था। इसके बावजूद भी शनिवार को भी शहर के कई वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई की गई। हालांकि नगर निगम ने स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए एक बैठक का आयोजन भी किया गया। जिसमें ईई हिमांशु अतुलतकर ने स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था बनाने के निर्देश देते हुए कर्मचारियों को स्पष्ट किया है कि अगर कोई भी नागरिग सीएम हेल्पलाइन में पेयजल संबंधी शिकायत करता है तो तीन घंटों के भीतर कर्मचारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करे वहीं २४ घंटे के बीच समस्या का निराकरण करे। अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाहीं की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया है कि जल संबंधी शिकायत के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए। जिसमें नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 7162-222346 तथा महापौर हेल्पलाइन नंबर 7610203037 पर कॉल कर जल से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। बैठक में सहायक यंत्री विवेक चौहान, इंजीनियर भानु सूर्यवंशी, रोहित सूर्यवंशी सहित विभिन्न वार्डों में पदस्थ वाल्वमैन, प्लंबर, सुपरवाइजर एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे । लीकेज व टूट-फूट का तत्काल करे सुधार बैठक में निर्देश दिए गए कि सात दिवस के भीतर पेयजल वितरण पाइप लाइनों का सर्वे कर यह जानकारी एकत्र की जाए कि कहां-कहां लीकेज अथवा टूट-फूट है उसे सुधारा जाए, 20 वर्ष से अधिक पुरानी सभी पेयजल पाइप लाइनों को चिन्हित कर उनके रिप्लेसमेंट का प्रस्ताव तैयार किया जाए, आर्सेनिक टेस्ट प्रति सप्ताह कराए जाएं तथा अन्य आवश्यक जल गुणवत्ता परीक्षण प्रतिदिन किए जाएं, क्लोरीन डोजिंग सुनिश्चित की जाए, वार्डों में नालियों से होकर गुजरने वाली पाइप लाइनों एवं निजी कनेक्शनों को चिन्हित कर नाली से बाहर किया जाए, सीवर लाइनों, चेंबरों, नालियों एवं ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित किया जाए, जहां से दूषित जल के पाइप लाइन में प्रवेश की संभावना हो, तथा ऐसी पाइप लाइनों को पृथक किया जाए। ईएमएस / 03 जनवरी 2026