क्षेत्रीय
03-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिले भर के अतिथि शिक्षक अपना भविष्य बचाने के लिए तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन के दूसरे दिन अतिथि शिक्षकों ने दशहरा मैदान में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। जिला अध्यक्ष संतोष कहार ने बताया कि लगातार अतिथि शिक्षकों के साथ अन्याय और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसके चलते तीन दिवसीय धरना आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश में अतिथि शिक्षक विगत 18 वर्षों से शासकीय स्कूलों में अपनी सेवा देते आ रहे हैं, किंतु आज दिनांक तक अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित नहीं हुआ है। इन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को सुरक्षित कराने को लेकर अनेको बार शासन - प्रशासन से आवेदन-निवेदन कर भविष्य सुरक्षित करने की मांग की किंतु आज दिनांक तक किसी भी सरकार ने अतिथि शिक्षको का भविष्य सुरक्षित नहीं किया। वर्तमान में अतिथि शिक्षकों का कार्यानुभव और वरिष्ठता के आधार पर 12 माह 62 वर्ष तक भविष्य सुरक्षित कर नियमितीकरण करने की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम जारी रहा। श्री कहार ने जिले के समस्त अतिथि शिक्षक से अपील की है कि सभी रविवार को प्रात:11बजे दशहरा मैदान में अपनी उपस्तिथि प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाए और अपने भविष्य को सुरक्षित करे। इस अवसर पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, योगेश चौरसिया , सुनील विश्वकर्मा, अवध सूर्यवंशी, शोभाराम वर्मा, सत्येंद्र शुक्ला ,अंकित विश्वकर्मा ,अशोक सूर्यवंशी, अनिल डेहरिया सहित अनेक अतिथि शिक्षक शिक्षिकाएं मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ईएमएस / 03 जनवरी 2026