सायबर क्राइम से जुड़ा मामला होने की संभावना छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। कलेक्टर हरेंद्र नारायन के नाम से बने फर्जी आदेश मामले में जुन्नारदेव पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। सूत्रों की माने तो जो फर्जी तबादला आदेश बना है इसमें छिंदवाड़ा कलेक्टर हरेंद्र नारायन का नाम और सील अंकित है जबकि इस पर हस्ताक्षर सिवनी कलेक्टर शीतला पटले के नाम से किए गए है। फिलहाल इस मामले को सायबर क्राइम से जोड़कर पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है। संभवत: यह मामला सायबर ठगी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जिसके तार उत्तरप्रदेश से जोड़े जा रहे है। पुलिस जांच के बाद ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। फोन पे से दिए २५ हजार ठगी का शिकार हुए निलंबित शिक्षक राकेश वाडिवा ने फोन पे के जरिए राघव मेहता नामक युवक को २५ हजार रूपए दिए थे। पुलिस अब किस खाते में पैसे गए है इसकी जांच में लगी हुई है। फर्जी तबादला आदेश देने के बाद राघव मेहता द्वारा शिक्षक से दोबारा फोन कर फिर से बाकी रकम मांगी जा रही थी। बताया जाता है कि राघव मेहता का मोबाईल नं. ९७५५२२०६०२ अब भी चालु है लेकिन संबंधित व्यक्ति द्वारा अब फोन नहीं उठाया जा रहा है। ईएमएस / 03 जनवरी 2026