छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिले से कुछ श्रमिक मजदूरी करने महाराष्ट्र पहुंचे थे जहां पर उन्हें ठेकेदार ने बंधक बना लिया है। इन मजदूरों को अब घर नहीं आने दिया जा रहा इसे लेकर शनिवार को उमरेठ गांव के कुछ ग्रामीण सांसद विवेक बंटी साहू से मुलाकात करने पहुंचे जिन्होंने सांसद को बताया कि उनके परिजनों को मजदूरी के नाम पर ठगा गया है और उन्हें बंधी बनाकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रखा गया है। जिन्हें वापस नहीं आने दिया जा रहा है। जबरन मजदूरी कराई जा रही है। इस मामले को लेकर जिले के संवेदनशील सांसद विवेक बंटी साहू ने तत्काल एसपी अजय पांडे को फोन लगाया और उन्हें बंधक मजदूरों को छुड़वाने आवश्यक कार्रवाई करने कहा। क्या है मामला उमरेठ तहसील के ग्राम बीजकवाड़ा, चांदामेटा, पिंडरई और खापा के १७ मजदूर मजदूरी करने के लिए एक महिने पहले महाराष्ट्र के कोल्हपुर पहुंचे थे। दरअसल वहां के ठेकेदार मदन धनगढ़ द्वारा इन मजदूरों को अपने साथ काम करने ले जाया गया था जिन्हें कोल्हापुर के बांगरवाड़ी में खेत में काम कराया जा रहा था। यहां पर ठेकेदार और खेत मालिक ने इन मजदूरों को जब तक काम पूरा नहीं होता तब तक उन्हें छिंदवाड़ा जाने पर रोक लगा दी तथा मजदूरों की हाजरी भी देना बंद कर दिया। जिसके चलते इन मजदूरों ने अपने परिजनों को पूरा दुखड़ा सुनाया था। मजदूरों के परिजन इस शिकायत को लेकर सांसद विवेक बंटी साहू के पास पहुंचे। शनिवार को सांसद के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने पुलिस को इसे लेकर उचित कार्रवाई करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इन मजदूरों को बनाया गया बंधक मजदूर मठोला बाई विश्वकर्मा पति मलखान- तुमड़ा खैरी (जुन्नारदेव) मलावन सिंंह पिता चैतराम- नीम टोला (सीहोर) सावित्री पति भागराम विश्वकर्मा- चांदामेटा कला (उमरेठ) नैनवती पंद्राम पिता चैतू- चांदामेटा कला बबिता उइके पति खुशीलाल - चांदामेटा कला फागलाल मवासी पिता रमुंद- चांदामेटा कला रामवती बाई शीलू पति जगदीश- सिंदरई (उमरेठ) संतोष कायदा पिता गेंदलाल- चांदामेटा कला शिवकुमारी पिता- भागराम विश्वकर्मा- चांदामेटा कला राज शीलू पिता खुशीलाल- चांदामेटा कला कृष्णा धुर्वे पिता विसनलाल धुर्वे- चांदामेटा कला सरकिला दर्शन पति सुमरलाल- सिंदरई(उमरेठ) साहबवती बाई पति रवन गोड- बीजकवाड़ा (उमरेठ) रागिनी बाई पिता रवन- बीजकवाड़ा रूपेंद्र पिता मलावन - नीमटोला (सीहोर) पूजा पिता रावन- बुर्रीकला (उमरेठ) गोरेलाल- बीजकवाड़ा ईएमएस / 03 जनवरी 2026