क्षेत्रीय
03-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। शराब के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात मोहन नगर से घर के आंगन में छिपा कर रखी गई १४१ नग बियर जब्त की है। पकड़ी गई बियर की कीमत १९ हजार सात सौ साठ रूपए बताई जा रही है। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहन नगर निवासी आकाश उइके घर के आंगन में एक टीन की पेटी में बड़ी मात्रा में बियर भरकर बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां आंगन में लकड़ी एवं खड्डे के नीचे छिपाकर रखी गई १४१ नग बियर की केन जब्त की। पकड़ी गई बियर की कीमत १९ हजार सात सौ साठ रूपए बताई जा रही है। आरोपी आकाश उर्फ विष्णु पिता राजू उइके निवासी चर्च कंपाउंड मोहन नगर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई में टीआई के अलावा सउनि ब्रिजेश सिंह रघुवंशी, प्रआ युवराज रघुवंशी, आर विकाश बैस, शैलेन्द्र राजपूत, भास्कर बघेल, सागर डहेरिया, रामकुमार जाटव और सायबर सेल से आर आदित्य रघुवंशी शामिल रहे। ईएमएस / 03 जनवरी 2026