छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। देहात थाना अंतर्गत मोहखेड़ थाना क्षेत्र के सतनूर में एक दिन पहले गुरूवार को मोक्षधाम जाने वाली जमीन के विवाद में फंसने को लेकर गांव में दबंगो ने एक महिला का अंतिम संस्कार के लिए रास्ता नहीं दिया था। इस मामले ने शुक्रवार को फिर तूल पकड़ लिया था। जिसमें दबंगों ने गांव के पंचायत सचिव और उसके पूरे परिवार के साथ केस वापस लेने का दबाव बनाकर जमकर मारपीट की थी। इस घटना में सचिव सहित चार लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने नामजद 6 आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे है। वहीं मारपीट की घटना में घायल हुए सानकी बाई, गुड्डो बाई, विनोद पिता तेजू चौकसे और भरत बिंझाड़ेकर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मामले में देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि सतनूर पंचायत सचिव भरत बिंझाड़ेकर की पत्नी कविता बिंझाड़ेकर की रिपोर्ट पर जागेश्वर यदुवंशी, अभिषेक यदुवंशी, अमित यदुवंशी, सूर्या यदुवंशी, कपिल कराडे, अजित सूर्यवंशी सभी निवासी सतनूर के खिलाफ धारा 04/2025 धारा 296(ड्ढ), 115(2), 351(3), 189(2) क्चहृस्, 3(1),3(1), 3(2) (1-ड्ड) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। टीआई ने बताया कि आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। ईएमएस / 03 जनवरी 2026