छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। पश्चिम वन मंडल के तामिया वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चौड़ा और चौरा पठार क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पिछले 24 घंटों के भीतर वन्यप्राणी तेंदुए ने जंगल में चरने गई बकरियों पर हमला कर उनका शिकार किया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। वन विभाग ने 5 बकरियों के शिकार की पुष्टि की है। मौके पर पहुंचे वन अमले ने तेंदुए के पगमार्क और अन्य साक्ष्यों के आधार पर वन्यजीव की लोकेशन ट्रेस कर रही है। तेंदुए के विचरण को देखते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जंगल या सुनसान रास्तों पर अकेले आवाजाही न करें। हमेशा समूह में रहें। बच्चों को घर से बाहर अकेले बिल्कुल न जाने दें, विशेषकर स्कूल जाते समय या खेलते समय और रात्रि के समय और भोर (सुबह जल्दी) के अंधेरे में बाहर निकलने से बचें। यह समय वन्यजीवों की सक्रियता का होता है। अपने मवेशियों और छोटे पालतू जानवरों को खुले में न बांधें, उन्हें सुरक्षित बंद बाड़े या घर के अंदर रखें। समस्त को सूचित किया जाता है कि चौरा पठार तामिया के पास और आसपास के क्षेत्र में वन्यजीव तेंदुआ का विचरण बना हुआ है विभाग ने जारी किया अलर्ट इधर वन्य प्राणी के हमले को देखते हुए परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु विश्वकर्मा ने अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने कहा है। इसके अलावा क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई है। खास तौर पर छोटे बच्चों और मवेशियों को घर में ही रखने की सलाह विभाग द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा है कि वन्य प्राणी के नजर आने पर विभाग को तत्काल खबर करें ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। ईएमएस / 03 जनवरी 2026