कोरबा (ईएमएस) मुकुटधर साहित्य समिति कोरबा के तत्वावधान में पंडित मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन में एक गरिमामय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित डॉ. विनोद कुमार शुक्ल तथा कोरबा के वरिष्ठ साहित्यकार मूलचंद तिवारी ‘हंस’ को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं कविता जैन द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया और दोनों दिवंगत साहित्यकारों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर साहित्य भवन समिति के संरक्षक यूनुस दानियालपुरी, कमलेश यादव, मुकेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, सचिव डॉ. कृष्ण कुमार चंद्रा, मूलचंद तिवारी ‘हंस’ की सुपुत्री ऋतु त्रिवेदी, दामाद राजेश त्रिवेदी तथा कोरबा के चर्चित दिवंगत साहित्यकार शंकर राव नायडू के सुपुत्र अलंकार नायडू मंच पर मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संरक्षक यूनुस दानियालपुरी ने की। साहित्यकारों के द्वारा आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा साहित्यकारों के प्रति सम्मान और उनके साहित्यिक योगदान को स्मरण करने का एक भावपूर्ण अवसर सिद्ध हुई। कार्यक्रम का संचालन जीतेंद्र कुमार वर्मा ‘खैरझिटिया’ ने किया तथा आभार ज्ञापन समिति के सचिव डॉ. कृष्ण कुमार चंद्रा ने किया। 04 जनवरी / मित्तल