:: अभय प्रशाल में 68वीं राज्य चैंपियनशिप का आगाज; इंदौर, भोपाल और ग्वालियर के खिलाड़ियों का दबदबा :: इन्दौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में आयोजित 68वीं यू-टीटी मध्य प्रदेश राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप के एकल मुकाबलों का मंगलवार को अभय प्रशाल में भव्य शुभारंभ हुआ। पुरुष वर्ग में इंदौर के लक्ष्य ओझा और महिला वर्ग में भोपाल की मोमरीता पाल ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। :: पुरुष एवं महिला एकल के परिणाम :: अभय प्रशाल में आयोजित स्पर्धा के पुरुष एकल में इंदौर के लक्ष्य ओझा ने उज्जैन के समर्थ शिंदे को 3-0 से, उज्जैन के आरव जैन ने इंदौर के धनुष भोपले को 3-0 से और भोपाल के वैदिक माहेश्वरी ने इंदौर के दुर्वेस उरदे को 3-1 से पराजित किया। ग्वालियर के मेहुल शिवहरे ने इंदौर के रियांश जैन को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दी। महिला वर्ग में भोपाल की मोमरीता पाल ने इंदौर की आरवी जैन को 3-0 से, ग्वालियर की हिमानी चतुर्वेदी ने इंदौर की आकांक्षा ठाकुर को 3-0 से और भोपाल की मनीषा सिल ने इंदौर की श्रद्धा वानखेड़े को 3-0 से हराया। इंदौर की भाग्यश्री दवे और निवेदिता बी. ने भी अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। :: जूनियर वर्गों में कड़ा संघर्ष :: अंडर-17 बालक : इंदौर के राघव गुप्ता ने भोपाल के आरव कोठारी को 3-1 से, इंदौर के शौर्य भांग्या ने शिवपुरी के काव्यांश पाल को 3-0 से और भव्य वर्मा ने जबलपुर के आर्यमान प्रकाश को 3-2 से हराया। सतना के मिथाथ मिश्रा ने इंदौर के निकुंज काले को 3-2 से शिकस्त दी। अंडर-15 वर्ग : इंदौर के लक्षित चौकसे ने शिवपुरी की वंदना सांकला को 3-1 से हराया। बालिका वर्ग में सिवनी की आर्या तिवारी ने इंदौर की मिरमई शिरसागर को 3-1 से और ग्वालियर की नव्या चतुर्वेदी ने इंदौर की माहुरी शेलगांवकर को 3-0 से पराजित किया। अंडर-13 वर्ग : बालक वर्ग में शिवपुरी के धैर्य जैन ने जबलपुर के अद्विक जैन को 3-1 से मात दी। बालिका वर्ग में भोपाल की डी.के. भव्या और इंदौर की अनाया सेठिया ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के अन्य मुकाबले देर रात तक जारी रहे, जिसमें प्रदेश भर के खिलाड़ी अपना कौशल दिखा रहे हैं। प्रकाश/06 जनवरी 2026