:: वी.के. अग्रवाल ट्रॉफी में देश-विदेश की 48 जोड़ियाँ आजमा रही हैं भाग्य; टॉप 24 के बीच आज होगा फाइनल :: इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर कॉन्ट्रेक्ट ब्रिज एसोसिएशन, यशवंत क्लब तथा होलकर ब्रिज ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 20वीं महाराजा यशवंतराव होलकर राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता मंगलवार से यशवंत क्लब में प्रारंभ हुई। भारतीय ब्रिज महासंघ के तकनीकी मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतिष्ठित स्पर्धा के पहले दिन वी.के. अग्रवाल ट्रॉफी (मिक्स पेयर ब्रिज) के मुकाबले खेले गए, जिसमें देशभर की चुनिंदा 48 जोड़ियों ने अपनी बौद्धिक कुशलता का प्रदर्शन किया। :: उषा और गोपीनाथ की जोड़ी टॉप पर :: प्रारंभिक चार राउंड के कड़े संघर्ष के बाद उषा काबरा एवं गोपीनाथ मन्ना की जोड़ी 94.2 आईएमपी अंकों के साथ प्रथम स्थान पर काबिज है। वहीं, प्रिय रंजन सिन्हा एवं बिंदिया नायडू की जोड़ी 90.9 अंकों के साथ दूसरे और सुमीत मुखर्जी एवं मोनिका जाजू की जोड़ी 66.1 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है। अन्य प्रमुख जोड़ियों में विद्या पटेल व कायजाद अंकलेसरिया चौथे तथा अदिति झवेरी व बिष्वजीत पोद्दार पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। :: आज सुबह से छिड़ेगा फाइनल का संग्राम :: कुल पांच प्रारंभिक राउंड के प्रदर्शन के आधार पर चयनित टॉप 24 जोड़ियाँ बुधवार सुबह से वी.के. अग्रवाल ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले खेलेंगी। स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर डॉ. अनिल विजयवर्गीय, पंकज अग्रवाल, जितेश अग्रवाल, हेमंत पूरकर एवं प्रकाश अचार विशेष रूप से उपस्थित रहे। :: अमेरिका से आए खिलाड़ी बने आकर्षण का केंद्र :: आगामी 8 से 11 जनवरी तक होलकर ट्रॉफी के तहत डुप्लीकेट टीम, होलकर पेयर एवं जे.एस. आनंद ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय आकर्षण भी जुड़ा है। मूलतः इंदौर के निवासी नवीन छेड़ा एवं सोना भ्रांम्रा वर्तमान में अमेरिका में रह रहे हैं और वे विशेष रूप से इस राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेने इंदौर आए हैं। इनके अलावा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों के दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। :: चार राउंड के बाद टॉप-5 जोड़ियाँ :: 1. उषा काबरा - गोपीनाथ मन्ना: 94.2 आईएमपी 2. प्रिय रंजन सिन्हा - बिंदिया नायडू: 90.9 आईएमपी 3. सुमीत मुखर्जी - मोनिका जाजू: 66.1 आईएमपी 4. विद्या पटेल - कायजाद अंकलेकरिया: 56.6 आईएमपी 5. अदिति झवेरी - बिष्वजीत पोद्दार: 50.9 आईएमपी प्रकाश/06 जनवरी 2026