- आवारा कुत्ते के हमले में जब भाई खून से लथपथ था, तब बहन करीब 3 मिनट तक कुत्ते से लड़ती रही राजगढ़( ईएमएस ) रविवार को जिले के खिलचीपुर में लोग एक बहन की तारीफ करते नहीं थक रहे है, क्योंकि 8 साल की बहन ने अपनी जान की परवाह किए बिना 5 साल के भाई को मौत के मुंह से बचा लिया है । आवारा कुत्ते के हमले में जब भाई खून से लथपथ था, तब बहन करीब 3 मिनट तक कुत्ते से लड़ती रही। हमला रुका तो उसने बिना देर किए अपनी टी-शर्ट उतारकर भाई के सिर पर बांध दी, ताकि बहता खून रोका जा सके।जानकारी के अनुसार खिलचीपुर नगर के सोमवारिया क्षेत्र के मजदूर सुरेश राव के बच्चे क्रिश (5) और 8 साल की बहन लीजा रविवार सुबह अपनी बुआ के घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने अचानक क्रिश पर हमला कर दिया और उसके सिर को बुरी तरह नोच लिया। बच्चा दर्द से चिल्लाने लगा और सिर से खून बहने लगा। ये देख भाई को बचाने के लिए 8 साल की लीजा पीछे नहीं हटी। वह कुत्ते से सीधे भिड़ गई और करीब तीन मिनट तक उससे लड़ती रही। इस दौरान कुत्ते ने लीजा पर भी हमला किया, जिससे उसके हाथ, चेहरे और सिर पर चोटें आईं। यह देख कई लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कुत्ता भागायाl घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों की मां पूनम राव और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मजदूरी पर गए पिता सुरेश राव को बुलाया गया। दोनों बच्चों को पहले खिलचीपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टर के अनुसार क्रिश के सिर में गंभीर घाव हैं, जबकि लीजा के हाथ, चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं। फिलहाल दोनों बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है। रविवार कुमार (राजगढ़ )4/1/2026