- अधेड़ महिला की थैली झपट फरार हुआ बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार इन्दौर (ईएमएस) दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते गिरफ्तार कर लूट की करीब एक लाख से ज्यादा राशि बरामद कर ली है। मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है जहां बदमाश ने यह लूट की वारदात एक पचास वर्षीय अधेड़ महिला के साथ उस समय की जब वह सहायता समूह का फंड एकत्रित कर वहीं खडी थी। अन्नपूर्णा थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता शीला नारायण खड़ताल उम्र पचास साल निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर एक सहायता समूह का फंड संचालित करती हैं। कल उन्होंने समूह की महिलाओं से फंड की रकम इकट्ठा की थी। जिसे वे थैली में रख हाथ में लेकर खड़ी थीं तभी बदमाश गोटू निवासी घनश्यामदास नगर वहां पहुंचा और उनके हाथ से थैली झपटकर सकरी गलियों के रास्ते फरार हो गया। मौके पर मौजूद अन्य महिलाएं, जो फंड जमा करने पहुंची थीं, अचानक हुई इस घटना से घबरा गईं और सभी ने थाने पहुंच पुलिस को घटना की सूचना दी। मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की तो जांच में सामने आया है कि बदमाश को पहले से जानकारी थी कि यहां महिलाएं नियमित रूप से फंड जमा करती हैं। उसने पहले रैकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने गोटू को हिरासत में ले लूट की राशि बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 04 जनवरी 2026