क्षेत्रीय
04-Jan-2026
...


वाराणसी (ईएमएस)। वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन ने वाराणसी में रात्रि विश्राम के बाद अपनी यात्रा का शुभारंभ किया। इसे कर्नल अमर सिंह, एसएम, कमांडिंग ऑफिसर, 91 यूपी बटालियन एनसीसी ने विधिवत रवाना किया। प्रस्थान से पूर्व साइक्लोथॉन दल ने पवित्र गंगा नदी को नमन किया और अस्सी घाट पर गंगा आरती में भाग लिया। आरती का शांत किंतु शक्तिशाली अनुभव साइकिल चालकों को नई आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह से भर गया। “शौर्य के कदम, क्रांति की ओर” के प्रेरक विषय से मार्गदर्शित यह साइक्लोथॉन साहस, बलिदान और राष्ट्रीय जागरण को जीवंत श्रद्धांजलि है। वीर बिरसा मुंडा की अमर विरासत इस अभियान के प्रत्येक चरण में गूंजती है और निरंतर प्रेरणा देती है। दल का विश्वास है कि “मार्ग शरीर को चुनौती दे सकता है, पर बिरसा मुंडा की आत्मा मनोबल को सुदृढ़ करती है।” प्रत्येक मील उनकी दृढ़ता को और मजबूत करता है तथा यह संकल्प पुष्ट करता है कि “जब उद्देश्य मार्गदर्शक हो, तो कोई दूरी कठिन नहीं होती।” विपरीत मौसम और चुनौतीपूर्ण भू-भाग का सामना करते हुए साइकिल चालक नयी दिल्ली की ऐतिहासिक यात्रा की ओर निरंतर अग्रसर हैं। मिर्जापुर पहुँचने पर साइक्लोथॉन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह का नेतृत्व कर्नल मौलिक चंद्र, प्रशासनिक अधिकारी, 101 यूपी बटालियन एनसीसी ने किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स और विशिष्ट नागरिक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को स्मरणीय बनाने हेतु बटालियन द्वारा एक जीवंत सांस्कृतिक आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति की भावना और क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर का सुंदर प्रदर्शन हुआ। इसके पश्चात साइक्लोथॉन दल ने सभा को संबोधित किया और वीर बिरसा मुंडा के जीवन, साहस तथा भारत की स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डाला। इसने जनमानस में जागरूकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और गहरा किया। मिर्जापुर में रात्रि विश्राम के बाद साइक्लोथॉन नवम दिवस पर प्रयागराज की ओर प्रस्थान करेगा, अपने इस महान मिशन को आगे बढ़ाते हुए—जो राष्ट्र के प्रति वीरता, धैर्य और अटूट समर्पण के आदर्शों का प्रसार करता है। डॉ नरसिंह राम/04/01/2026