क्षेत्रीय
04-Jan-2026
...


- लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में की तोड़फोड़ भोपाल(ईएमएस)। शहर के हबीबगंज थाना इलाके में स्थित अक्षय हॉस्पिटल में भर्ती युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू करते हुए अस्पताल में लगे कांच, कुर्सियां, बोर्ड समेत अन्य सामान की तोड़ फोड़ कर दी। परिजनों का आरोप है, मरीज की बिगड़ती हालत देख उन्होनें बार बार इसकी जानकारी दी लेकिन कोई सीनियर डॉक्टर देखने नहीं आया। शनिवार देर रात हुई इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक नर्स मृतक को सीपीआर देने का प्रयास कर रही है। उसके अलावा वार्ड में ना कोई डॉक्टर व अन्य स्टाफ है। यही वीडियो परिजन ने ही बनाया है। अस्पताल में हुए हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुचंकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बरखेड़ी निवासी 32 वर्षीय विशाल जोगी नगर निगम भोपाल का कर्मचारी था। उसे इलाज के लिये हबीबगंज थाना क्षेत्र के चार इमली इलाके में स्थित अक्षय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार शाम से उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी थी। अस्पताल प्रबंधन का कहना है, कि विशाल की स्थिति पहले से गंभीर थी। उसके स्वास्थय संबधी सूचना उसके परिजनों को पहले से थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया था। पहले से स्थिति की जानकारी होने के बाद भी परिजन युवक की मौत के बाद गुस्सा हो गए और तोड़फोड़ करनी शुरु कर दी। अस्पताल में हंगामे से पहले मृतक विशाल के परिजनो द्वारा रिकार्ड किये गये वीडियो में बेड पर लेटे मरीज को एक नर्स सीपीआर देती नजर आ रही है। वीडियो रिकॉर्ड कर रहा व्यक्ति अस्पताल में एक भी डॉक्टर ना होने का आरोप लगा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है, मृतक की पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। जुनेद / 4 जनवरी