- एसडीएम ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के वार्ड-31 से भाजपा की महिला पार्षद बृजुला सचान चुनाव के दौरान अपने जाति प्रमाण पत्र को लेकर मुश्किलो में पड़ती नजर आ रही हैं। इस मामले में मिली एक शिकायत के बाद टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा ने पार्षद को नोटिस जारी कर 23 जनवरी तक जवाब देने को कहा है। वहीं जवाब नहीं देने की स्थिति में एकतरफा कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। जानकारी के अनुसार बृजुला सचान के निर्वाचन के दौरान जाति प्रमाण पत्र को लेकर कोलार निवासी शैलेष सेन ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पार्षद सचान के जाति प्रमाण पत्र के संदिग्ध होने का हवाला दिया गया। पार्षद सचान पर आरोप है, कि उन्होनें संदिग्ध जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर चुनाव जीता। इस नोटिस से पहले भी दो बार उन्हें नोटिस जारी हो चुके हैं। अब एसडीएम ने 23 जनवरी को दोपहर 3 बजे पार्षद या फिर उनके द्वारा नियुक्त अधिवक्ता को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ्ज्ञ ही नोटिस में दोनों में से यदि कोई भी उपस्थित नहीं होता है, तो एक पक्षीय कार्रवाई किए जाने की बात भी कही गई है। बृजुला सचान ने चुनाव में कांग्रेस के राज सिंह को हराया था। जुनेद / 4 जनवरी