क्षेत्रीय
04-Jan-2026
...


- बेचने की फिराक में घूमते समय चढ़े पुलिस के हत्थे, डेढ़ लाख का माल बरामद - नशे की लत को पूरा करने की थी वारदात भोपाल(ईएमएस)। जीआरपी भोपाल ने एक ऐसे शातिर आरोपियो को गिरफ्तार किया है, जिन्होनें अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिये स्टेशन भोपाल पर सोते हुये यात्री का कीमती बैग चोरी किया था। पुलिस ने आरोपियो को उस समय धर दबोचा जब वह चोरी का माल बेचने की फिराक मे घूम रहे थे। आरोपी के कब्जे से पूलिस ने करीब डेढ़ लाख का माल बरामद किया है।थाना प्रभारी निरी. जहीर खॉन से मिली जानकारी के अनुसार बिहार जिले के सीवान में रहने वाले श्रीकांत कुमार ने 13 दिसबंर 2025 रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वह गोण्डवाना एक्स. से झांसी से 13 दिसबंर की रात के समय पहुचां था। और स्टेशन पर ही परिवार के साथ सो गया। अलसुबह नींद खुलने पर देखा तो उसका पिटठू बैग गायब था। चोरी गये बैग में मंगलसूत्र, चांदी की पायल, चे, सोने की लोंग, नथ, चांदी की विछिया, सोने के झुमके, हाथ घडी, मोबाइल सहित जरुरी दस्तावेज रखे थे। शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने उसका सुराग जुटाने के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो सदिंग्ध नजर आये। टीम ने संदेही आरोपियो की पहचान अमन खान पिता अब्दुल लईक (20) निवासी राजीव कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड, निशातपुरा और समीर पिता इरशाद खॉन (20) निवासी जहांगीराबाद बरखेडी के रुप में करते हुए घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिसिया अंदाज में पूछताछ करने पर आरोपियो ने चोरी की घटना करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल जप्त कर लिया। पुलिस ने बताया की गिरफ्तार आरोपी अमन थाना जीआरपी भोपाल के एक मामले में फरार चल रहा था। आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिये सोते हुए यात्री का सामान चोरी कर लेता था। आरोपी का अपराधिक रिकार्ड है, उसके खिलाफ थाना निशातपुरा, हनुमानगंज, अजाक और जीआरपी में पॉच अलग-अलग मामले दर्ज है। जुनेद / 4 जनवरी