सक्ती(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने सत्संग कर रही बुजुर्ग महिलाओं पर अचानक डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब कुछ बुजुर्ग महिलाएं एक कमरे में शांतिपूर्वक सत्संग कर रही थीं। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और बिना किसी पूर्व विवाद या उकसावे के महिलाओं पर डंडे से ताबड़तोड़ वार करने लगा। अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और महिलाएं जान बचाकर इधर-उधर भागने लगीं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। हमले में घायल तीनों बुजुर्ग महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में हमले के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 जनवरी 2026