कांकेर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक प्रार्थना सभा को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने एक घर में आयोजित सभा का विरोध करते हुए ईसाई मिशनरियों पर प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, देवडोंगर गांव में सुखदर मंडावी के घर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और सभा को बंद कराने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में बाहरी लोगों द्वारा इस तरह की गतिविधियां उनकी पारंपरिक मान्यताओं और मूल संस्कृति के खिलाफ हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मिशनरियों द्वारा लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि वे अपनी परंपरा और संस्कृति की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं और गांव में धर्म प्रचार की अनुमति नहीं देंगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को शांत कराया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई गईं तो वे उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से निगरानी रखी जा रही है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)05 जनवरी 2026