क्षेत्रीय
05-Jan-2026
...


- अव्यवस्थाओं पर भड़कीं विधायक सावित्री मंडावी कांकेर(ईएमएस)। जिले के धान खरीदी केंद्र कोदापाखा का विधायक सावित्री मंडावी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद अधिकारियों को व्यवस्थाएं तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विधायक मंडावी ने धान तौल प्रक्रिया, किसानों के पंजीयन की स्थिति, बारदाना की उपलब्धता, भुगतान व्यवस्था और केंद्र परिसर की साफ-सफाई का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। किसानों ने तौल में देरी, बैठने की समुचित व्यवस्था के अभाव और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी की शिकायतें सामने रखीं। किसानों की शिकायतों पर विधायक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीदी शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। विधायक ने केंद्र प्रभारी को समयबद्ध तौल, पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया और किसानों के लिए सम्मानजनक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्र में पेयजल, छाया और बैठने की व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष गोपी बढ़ाई, विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम, जनपद सदस्य सविता उयके, हेमलता उयके सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। ईएमएस(राकेश गुप्ता)05 जनवरी 2026