क्षेत्रीय
05-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। कोसरिया पटेल समाज द्वारा रविवार को दुर्गूकोंदल में शाकंभरी जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांकेर विधायक सावित्री मंडावी रहीं। इस अवसर पर उन्होंने समाज के लोगों से सामाजिक एकता, सेवा भावना और संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया। विधायक सावित्री मंडावी ने अपने संबोधन में कहा कि शाकंभरी माता त्याग, सेवा और जनकल्याण की प्रतीक हैं। उनके आदर्शों पर चलकर समाज को संगठित रहना चाहिए और निरंतर रचनात्मक व सकारात्मक कार्यों में सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब समाज एकजुट होकर कार्य करता है, तो सामाजिक विकास के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुरक्षित और उज्ज्वल बनता है। इस अवसर पर विधायक मंडावी ने कोसरिया पटेल समाज को बड़ी सौगात देते हुए अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह भवन सामाजिक बैठकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामूहिक आयोजनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा समाज को एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्गूकोंदल सरपंच शकुंतला नरेटी, जनपद अध्यक्ष गोपी बढ़ाई, उपाध्यक्ष आनंद तेता, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र टेकाम, जनपद सदस्य सविता उइके और विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम उपस्थित रहे। समारोह में विजय पटेल, सोमदेव कोरेटी, महत्तम दुग्गा, दीनदयाल पटेल, बिदेसिंह कल्लो, श्रीराम बघेल, युवराज पटेल, भीषम पटेल, सोहन पटेल, लच्छीराम पटेल, तुलसी मातलाम, रामचंद कल्लो, लालजी दुग्गा, तुकाराम पटेल, नरेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। कार्यक्रम श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ। ईएमएस(राकेश गुप्ता)05 जनवरी 2026