राष्ट्रीय
05-Jan-2026
...


क्रिकेटर मुस्तफिजुर को लौटाने पर असदुद्दीन ओवैसी का चैलेंज नई दिल्ली,(ईएमएस)। बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने मुस्तफिजुर को बाहर निकालने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पहलगाम हमले के बाद भी भारत और पाकिस्तान ने क्रिकेट मैच खेला था तो अब बांग्लादेशी खिलाड़ी को बाहर क्यों किया गया है ओवैसी ने इस दौरान सरकार को बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को भारत से वापस भेजने का चैलेंज दे दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओवैसी ने सरकार पर हमला बोलते हुए एक रैली में कहा कि जनता को कहते हैं देखो हमने बांग्लादेशी को बिठा दिया। अरे एक और को बिठाओ ना जो मोदी की बहन बन कर दिल्ली में बैठी है। ओवैसी ने आगे कहा कि मोदी जी सुनो ये आवाज आ रही है…उसको ले जाओ बांग्लादेश। ओवैसी ने आगे कहा कि सरकार एक क्रिकेट प्लेयर को बैठाकर ये मीडिया में ढिंढोरा बंटवा रही है, लेकिन भारत आज भी बांग्लादेश के साथ व्यापार करता है और इस पर कोई रोक नहीं लगी है। बता दें इससे पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीसीसीआई के निर्देश पर टीम से बाहर कर दिया। यह कदम दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव के मद्देनजर उठाया गया है। हालांकि भारत में कई विपक्षी दलों ने इस कदम का विरोध किया है। इस बीच मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने को लेकर बांग्लादेश से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। यूनुस सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय में सलाहकार रिजवाना हसन ने धमकी देते हुए कहा है कि इस कदम से बांग्लादेश की भावनाएं आहत हुई हैं और हम इसका जोरदार जवाब देंगे। सिराज/ईएमएस 05जनवरी26 ---------------------------------