नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से दिनदहाड़े दो युवकों पर चाकुओं से हमले का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया है। दिल्ली में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह न सिर्फ बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपने प्रचार-प्रसार में भी कोई छूट नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से भी सामने आया है, जहां शुक्रवार को कुछ बदमाश लड़कों दो युवकों को दिनदहाड़े चाकुओं से गोद दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों का इलाज जारी है। घटना 2 जनवरी दोपहर करीब ढाई बजे की है। चाकूबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पीड़ितों ने बताया कि हमलावर उनके पास आए और नाम पूछकर हमला कर दिया। उन्होंने किसी समीर नाम के युवक के बारे में भी पूछा था। इसी दौरान बदमाशों ने चाकू निकालकर दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। तीन युवक चाकू से हमले करते रहे, जबकि पूरी घटना का वीडियो बनाता रहा। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/05/ जनवरी/2026