नई दिल्ली (ईएमएस)। लक्ष्मीनगर थाना पुलिस ने इस मामले में घर में घुसने, शरीर को नुकसान पहुंचाने, गालीगलौच, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार एक आरोपी पिंटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देश की राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े घर में घुस कर बदमाशों ने परिवार के लोगों को घसीट कर बाहर निकाला और मारपीट की। 15 दिन बाद जिस घर में शादी का खुशी का माहौल था अब उस घर में दहशत का है। आरोप है कि दबंगों ने युवक को सड़क पर घसीट-घसीट कर पीटा। इतना ही नहीं बेखौफ बदमाशों ने पुलिस के सामने भी मारपीट की। दरअसल रविवार को दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके के बैंक एनक्लेव में बने घर में घुस कर दबंगों ने ने युवक को नंगा कर सड़क पर घसीटकर पीटा। आरोप है कि इस दौरान दिल्ली पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। फिलहाल पुलिस ने आरोपी विकास यादव, शुभम यादव, ओमकार यादव और पिंटू यादव के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया। वहीं मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें कुछ हमलावर घर में घुसकर गालियां देते हुए पिता और बेटे के साथ मारपीट कर रहे हैं। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/05/ जनवरी/2026