अलीगढ (ईएमएस)। अखिलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से पिछले वर्ष मकर संक्रांति पर शुरू हुई मासिक संकीर्तन श्रृंखला का समापन 56 भोग के साथ हुआ इस मौके पर मंदिर की महिला मंडल की ओर से कीर्तन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष माघ मास की द्वितीय पर मंदिर में मकर संक्रांति भजन श्रृंखला का प्रारंभ किया गया। मंदिर में आज मंदिर में भगवान कृष्ण और राधा का अभूत पूर्व श्रृंगार मंदिर के मुख्य पुजारी चंद्रभूषण मिश्रा द्वारा किया गया। गणेश वंदना से शुरू हुई भजन श्रृंखला में ब्रज की होली भगवान शिव सीताराम मां दुर्गा के भजनों से अपने भाव प्रकट किए गए। इस मौके पर मंडल की अध्यक्ष हेमलता वार्ष्णेय, शशि गॉड सरोज वर्मा, पुष्पा गॉड रीमा सिंघल स्नेहलता अगरवाल, अनुपमा गुप्ता रेनू गुप्ता गुंजन अग्रवाल राजबाला गुप्ता मंजू शर्मा तथा सुधा वार्ष्णेय का सहयोग रहा। ईएमएस /05,जनवरी,2026