अलीगढ (ईएमएस)। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की प्री बोर्ड की परीक्षाएं 12 से 24 जनवरी तक दो पाली में होगी। परीक्षाओं में व्यावसायिक व ट्रेड से संबंधित प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं प्रधानाचार्य अपने स्तर पर कराएंगे। हाईस्कूल की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9ः30 से 12ः30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक से चार बजे तक होगी। अलीगढ़ में हाईस्कूल के 51480 और इंटर के 49146 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को पहली पाली में हाई स्कूल के हिंदी, इंटर के शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, तर्कशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में हाईस्कूल के संगीत गायन व हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा होगी। 13 को पहली पाली में हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान, इंटर के चित्रकला आलेखन विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में हाईस्कूल के संगीत वादन व इंटर में अंग्रेजी, एग्रोनॉमी विषय की परीक्षा होगी। 19 को पहली पाली में हाईस्कूल के अंग्रेजी, इंटर की संगीत गायन, नृत्य और दूसरी पाली में हाईस्कूल के मानव विज्ञान और इंटर की गणित, जीवविज्ञान, नागरिक शास्त्र, कृषि वनस्पति विज्ञान की परीक्षा होगी। 20 को पहली पाली में हाईस्कूल के विज्ञान, इंटर के समाज शास्त्र, दूसरी पाली में हाईस्कूल के एनसीसी, संस्कृत, इंटर के रसायन विज्ञान, भूगोल की परीक्षा होगी। 21 जनवरी को हाईस्कूल के गणित, गृह विज्ञान, इंटर के सैन्य विज्ञान, संगीत वादन, इंटर के उर्दू, सिलाई, भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। 22 को पहली पाली में हाईस्कूल के चित्रकला, रंजकला, कृषि, कंप्यूटर एवं वाणिज्य, इंटर के एनसीसी, कंप्यूटर, गृहविज्ञान, मानव विज्ञान की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में इंटर के संस्कृत, उर्दू की परीक्षा होगी। 24 को पहली पाली में इंटर के इतिहास विषय की परीक्षा होगी। ईएमएस /05,जनवरी,2026